फायरिंग कर दहशत फैलाने पर असलाह समेत एक गिरफ्तार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे मण्डी मोड नई बस्ती में रविवार की शाम करीब 7 बजे एक शराबी ने वाद विवाद के बाद घर के अन्दर खिड़की से लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुन मोहल्ले समेत आस पास इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना पर मय फोर्स के पहुंचे कस्बा इंचार्ज शमशुल हसन ने शराबी के कब्जे से लाइसेंसी राइफल कब्जे में लेकर आरोपी शराबी को हिरासत में लेलिया है।

वहीं उक्त मोहल्ले के निवासी संजीव राठौर पुत्र राम नरेश राठौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि फायरिंग करने वाला रामपाल सिंह पुत्र कुंअर सिंह दबंग किस्म का शराबी है, इससे पूर्व भी दबंग इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी रामपाल सिंह ने रविवार की शाम घर की खिड़की के अन्दर से उसके ऊपर जान लेवा हमला किया था,लेकिन कुछ लोगो ने रायफल की नली ऊपर करदी जिसके कारण उसकी जान बच गई।
कोतवाल प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया आरोपी को घटना स्थल से मय लाइसेंसी राइफल चार खोखा और चार जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है,शेष पुलिस घटना की जांच कर लाइसेंसी राइफल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *