सैफई।इटावा जनपद में एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा सख्त निर्देश है कोई भी व्यक्ति मोटर साईकिल में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगवाता है और कहीं भी पटाखे जैसी आवाज करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिसके चलते आज सैफई पीजीआई में एक युवक को तेज रफ्तार बुलेट मोटर साईकिल चलाना तथा पटाखे जैसी तेज आवाज निकालना पड़ा भारी पुलिस ने चालान कर बाइक को किया सीज।
जनपद के थाना सैफई क्षेत्र में सैफई पीजीआई में चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने बुधवार को करीब 5:00 बजे चेकिंग के लिए निकले थे तभी एक सूचना मिली कि एक युवक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल UP16Z6422 सवार को पीजीआई के अंदर तेज रफ्तार बुलेट चला रहा था युवक अपनी मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाए हुए था जो तेज पटाखे जैसी तेज आवाज कर रहा था जिससे पीजीआई में मौजूद मरीज और तीमारदार भयभीत हो रहे थे।
चेकिंग के दौरान युवक को रोका गया लेकिन युवक ने बाइक को दौड़ा दिया इसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा उसको बाइक द्वारा दौड़ कर पकड़ा और पीजीआई अस्पताल परिसर तेज रफ्तार बाइक चलाना तथा मोडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर ध्वनि प्रदूषण करना की पुलिस वैधानिक कार्रवाई करते हुए 19 हजार 500 रुपए का चालान की कार्रवाई करते हुए मोटर साईकिल को सीज करने की कार्यवाही की गई।
चश्मदीदों के अनुसार, युवक लंबे समय से तेज रफ्तार में बाइक घुमा रहा था। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और चेतावनी दी कि तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
इसके बाद पीजीआई परिसर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।