जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विजलीविभाग का अभियान तेज हो गया है। बुधवार को कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में अभियान चलाकर लाखों रुपये के बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक लाख रुपये से अधिक बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर उनके मीटर उखाड़ लिए गए, जबकि दस हजार रुपये से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए।उपखंड अधिकारी विद्युत अरविंद कुमार ने बताया कि यह अभियान कस्बे के जैन मोहल्ला, कटरा खूबचंद, गुलाबबाड़ी और कटरा बिल्लोचियान में चलाया गया। जांच के दौरान करीब 100 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए। इनमें से छह उपभोक्ताओं के एक लाख रुपये से अधिक बकाया होने के कारण उनके कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ लिए गए। इसके अलावा,दस हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले लगभग 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी विच्छेद कर दिए गए।अभियान के दौरान वाकी उपभोक्ताओं से करीब ढाई लाख रुपये की वसूली भी की गई। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर अपने बिजली बिल जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में जेई कौशल पांडेय, टीजी-2 राकेश कुमार,सतीश कुमार और आधा दर्जन से अधिक लाइनमैन शामिल रहे।
बिजली बकायेदारों के उखाड़े गए मीटर समेत कनेक्शन
