जसवंतनगर।नगर से सटे केस्त गांव के रहने वाले एक युवक ने गृह क्लेश के चलते गुरुवार दोपहर सल्फॉस खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान आदित्य पाण्डेय (38 वर्ष) पुत्र प्रकाश पाण्डेय के रूप में हुई है, जो वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शिवपाल सिंह महाविद्यालय में लिपिक पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद से आहत होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।हालत बिगड़ने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां शुक्रवार दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।आदित्य की मौत से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पिता प्रकाश पाण्डेय, मां मनोरमा पाण्डेय, बहन मधु पाण्डेय, पत्नी प्रियंका पाण्डेय, पुत्र और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।विद्यालय प्रबंधक विश्वनाथ प्रताप सोनू यादव, एसपीएस स्कूल के एमडी आशुतोष टोनू यादव, लिपिक योगेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, गुरुवचन सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
गृह क्लेश से परेशान युवक ने खाया सल्फॉस, सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
