किसान मेलों, गोष्ठियों और पशु प्रदर्शनी द्वारा कृषकों को जागरूक करना जनता कॉलेज बकेवर का उद्देश्य 

बकेवर,इटावा। कृषि एवं विज्ञान प्रदर्शनी के समापन दिवस पर आयोजित पशु प्रदर्शनी एवं डॉग प्रदर्शनी के आयोजन के साथ कृषि विभाग, विभिन्न बैंक शाखाओं और विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों के प्रतिनिधियों, पशुपालकों और कृषकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार शर्मा प्राचार्य जनता महाविद्यालय अजीतमल औरैया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रॉबिन यादव पशुपालन अधिकारी ,लाइन सफारी इटावा ,डॉ अभिषेक कनवारिया पशुपालन अधिकारी इकदिल ,श्री विपिन यादव, निदेशक ,किसान प्रशिक्षण केंद्र ,पंजाब नेशनल बैंक सैफई एवं ओशन संस्था के महासचिव पर्यावरणविद् व सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही, आगंतुक अतिथिगणों का स्वागत प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशन में कॉलेज परिवार द्वारा अंग वस्त्र ,माल्यार्पण , बैज अलंकरण तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान करके किया गया | सात सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किसान मेला में उपस्थित पशु प्रदर्शनी एवं डॉग प्रदर्शनी के पशुओं का मूल्यांकन किया गया , पशुपालक मालिकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अरविंद कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में जनता कॉलेज बकेवर के कृषि तथा विज्ञान प्रदर्शनी , पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले के प्रतिवर्ष आयोजन की प्रशंसा करते हुए अन्य महाविद्यालय के लिए इसे अनुकरणीय बताया | विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया कि किसान मेलों और पशु प्रदर्शनी द्वारा कृषकों को जागरूक करना जनता कॉलेज बकेवर का सदैव दायित्व रहा है, साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु हमें सजग रहना होगा | कार्यक्रम संयोजक डॉ महिपाल सिंह ने आगंतुक अतिथियों, कृषकों, कृषि वैज्ञानकों तथा शोध छात्रों का कॉलेज परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया |

सम्मानित पशु मालिक- गाय प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः पशु मालिक सर्वश्री विकास दुबे ,आकाश दुबे तथा कौशल किशोर रहे | भैंस प्रदर्शनी में पशुपालक नेक सिंह राजपूत ,विशाल कुमार, निरमेश कुमार क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे, जमुनापारी बकरी प्रदर्शनी में सर्व श्री शिव कुमार, बृजेंद्र कुमार तथा शिव सिंह क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे , सांत्वना पुरस्कार श्री नृपेंद्र त्रिपाठी ने प्राप्त किया, बकरा प्रदर्शनी में सर्वश्री शिवकुमार, नृपेंद्र त्रिपाठी एवं सरोज कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे ,सांत्वना पुरस्कार सर्व श्री चंद्र प्रकाश राजपूत एवं मन्नू कठेरिया ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया |
किसानों द्वारा उपजाए गए कृषि उत्पादों में सम्मानित हुए प्रगतिशील कृषक- सर्वश्री लालाराम दोहरे को गांठ गोभी उपज उत्पादन ,उमेश कुशवाहा को मूली उत्पादन , बृज किशोर शाक्य को बैगन उत्पादन, कृषक राजाराम को आलू उत्पादन , बृज बिहारी तिवारी को जैविक उत्पाद द्वारा कृषि करने में , ध्रुव राज तिवारी को टमाटर उत्पादन में तथा अनिल कुमार बढ़पुरा को प्रगतिशील किसान के रूप में सम्मानित किया गया |
प्राइवेट सीड एवं फर्टिलाइजर कंपनियों के प्रतिनिधि सम्मानित किए गए- सर्वश्री शशांक भारद्वाज -बमसा एग्रो ,आर के पांडेय- भलसार सीड्स, शरद त्रिवेदी गायत्री जैविक उत्पाद, नरेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र मिश्रा सोनीटोला ,अनुराग यादव- नुजीबिडु , शिवम सिंह -डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, सुमिटोमो केमिकल्स ,कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड, चंबल वैली, नरेंद्र कुमार -होरीलाल सीड्स आदि कंपनियों सहित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा  बकेवर ,एचडीएफसी बैंक शाखा बकेवर,पंजाब नेशनल बैंक कृषि प्रशिक्षण केंद्र को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र प्रथम बार आयोजित डॉग प्रदर्शनी रही ,जिसमें पशु मालिक सर्व प्रशांत दीक्षित लखना को प्रथम ,विवेक यादव नगला बनी को द्वितीय ,भूपेंद्र सिंह नगला बनी को तृतीय तथा मनीष दुबे लोहिया नगर एवं ऋषि कुमार विद्या विहार कॉलोनी बकेवर को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया , डॉग प्रदर्शनी हेतु डॉ डी के पांडेय ,डॉग केयर समूह इटावा का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. डॉ महिपाल सिंह द्वारा किया गया, कृषि तथा विज्ञान संकाय के तीन सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने परिश्रम करके अपने- अपने कुल 19 स्टालों तथा कृषि उत्पाद, जैविक उत्पाद आदि कंपनियों के कुल 10 स्टालों को प्राध्यापक गण के निर्देशन में व्यवस्थित किया, कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ नलिनी शुक्ला, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ दिव्य ज्योति मिश्रा, कृषि प्रदर्शनी तथा कार्यशाला सह संयोजक डॉ आदित्य कुमार,डॉ ललित गुप्ता , डॉ मनोज यादव ,डॉ नवीन अवस्थी, रामदास वर्मा एवं कुलदीप अवस्थी आदि सहित समस्त कॉलेज परिवार की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *