आजीविका मिशन के अंतर्गत डिसेंट्रलाइज़्ड रिन्यूएबल एनर्जी फॉर वोमेन इकोनॉमिक एंपावरमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन, आईएएस द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार को किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ,ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत वर्तमान में समूह की महिलाओं द्वारा लाखों की संख्या में उधम स्थापित किए गए है। इन सभी महिलाओं द्वारा स्थापित उधमो को डीआरई प्रोडक्ट जैसे सोलर आटा चक्की, सोलर वाटर पम्प, सोलर ड्रायर, सोलर ड्री फ़्रीजर, सोलर कोल्ड स्टोरेज, सोलर फ़ूड प्रोसिंग मशीन, बायो फ़ोलोक में सोलर सिस्टम, मिल्क चिल्लर डीआरई प्रोडक्ट के माध्यम से जोड़ने की पहल शुरू की जाएगी। प्रथम चरण में 10 हज़ार उद्यमों को डीआरई प्रोडक्ट से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। महिलाओं द्वारा संचालित प्रेरणा ओजस कंपनी का गठन किया गया है। कंपनी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में विभिन्न वर्टिकल जैसे सोलर प्रोडक्ट मैन्युफ़ेक्चरिंग ,सोलर शॉप, डीआरई, क्लीन कुकिंग से महिलाओं के रोज़गार प्रदान कर रही है। यूपीनेडा के साथ 3 वर्ष के लिए सूर्य सखी प्रोग्राम का अनुबंध किया गया है। हर पंचायत में एक सूर्य सखी को पदस्थ किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 57702 सूर्य सखी की पदस्थ होगी। सूर्य सखी को सोलर उद्यम स्थापित कराये जाएगे जिससे उनको आजीविका के अवसर प्रदान होंगे।

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला आईएएस ने कहा कि डीआरई के माध्यम उनके विभाग द्वारा समूह की महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान किए जाएगे।
प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रेरणा ओजस के माध्यम से अगले 3 साल में डीआरई से एक लाख समूह की महिलाओं को रोज़गार प्रदान किया जाएगा। हर मण्डल में एक सोलर प्रोडक्ट मैन्यूफ़ेचरिंग यूनिट, कुल यूनिट 18 यूनिट स्थापित की जाएगी। प्रति ब्लॉक चार सोलर शॉप खोली जाएगी समस्त 826 ब्लॉक में 3304 सोलर शॉप स्थापित की जाएग। 10000 डीआरई प्रोडक्ट स्थापित किए जाएग।
पीसीआई संस्था के एसोसिएट निदेशक अदील अब्बास ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन, एचएसबीसी , ग्लोबल एनर्जी अलायन्स फॉर पीओपल एंड प्लानेट संस्था के सहयोग ये कार्य पूरे यूपी में किया जाएगा। सोलर एंटरप्राइज के माध्यम से अगले 3 साल में समूह की 1 लाख महिलाओं को डीआरई प्रोडक्ट से जोड़ा जाएगा।
मौके पर गेट्स फाउंडेशन के कम्युनिटी लीड अंजनी कुमार सिंह, इम्प्लिपीसीआई संस्था के कंट्री लीड इंद्रजीत, समित मित्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जैप, रोमित सेन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,
एचएस बीसी, शिशिर कुमार सिंह, संयुक्त मिशन निदेशक सुधा शुक्ला ,राज्य परियोजना प्रबंधक सत्यजीत शुक्ला ,सीड टीम ,पीसीआई टीम ,ओजस टीम ,जनपद के डीसी और डीएमएम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *