इटावा। जनपद के केदारेश्वर महादेव मंदिर से डाक कांवड़ यात्रा हुई रवाना।सावन के दूसरे सोमवार को इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों द्वारा डाक कांवड़ यात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप शाक्य समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा को रवाना करने वालों में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, प्रदेश सचिव गोपाल यादव, और पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य मुख्य रूप से शामिल थे। इनके साथ जिला प्रवक्ता विक्की गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले, जिला सचिव डॉ. संतोष राठौर, दीपी सिंह, सभासद अविनाश कुशवाहा, लोधी राजवीर सिंह राजपूत, निलेश यादव, और अंकुर यादव भी उपस्थित रहे।
इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त डाक कांवड़ लेकर रवाना हुए, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया।