जबरन ट्रांसफार्मर रखने के विरोध में उतरे वाशिंदे

भरथना,इटावा। भरथना विद्युत उपखंड कार्यालय पर शनिवार की दोपहर गिरधारीपुरा गोविन्द नगर के आधा सैकड़ा से अधिक महिला पुरुष विद्युत उपभोक्ताओं ने मोहल्ले में पहले से लगे 100 केबी के तेल लेकिज ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराने और उक्त ट्रांसफार्मर के स्थान पर 250 केबी का जबरन नया ट्रांसफार्मर रखने के विभागीय निर्णय के विरोध में लिखित प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गए। जिसपर भरथना उपखंड विद्युत एसडीओ लव कुमार वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण करने का आश्वासन देकर आक्रोशित उपभोक्ताओं को कार्यालय से टरका दिया।

कुछ देर बाद शनिवार को ही जब एसडीओ लव कुमार वर्मा ने दर्जनों उपभोक्ताओं के साथ स्थलीय ट्रांसफार्मर स्थलों का निरीक्षण किया जिसपर एसडीओ लव कुमार वर्मा ने उपभोक्ताओं से साफ साफ कह दिया कि उन्हें अन्य मोहल्ला गलियों का लोड बढ़ाना है जिसके लिए इसी स्थान पर लिकिज 100 केवी के ट्रांसफार्मर को हटाकर नया 250 केवी नया ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। उपभोक्ताओं ने विरोध किया तो पुलिस का सहयोग लेकर विरोध करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
गोविन्द नगर के विद्युत उपभोक्ता धर्मेंद्र उर्फ पप्पू तिवारी,स्नेह लता चतुर्वेदी, रेखा तिवारी आदि ने एसडीओ पर जबरन मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि दर्जनों लिखित मौखिक शिकायतों के बाद पहले से लगा 100 केवी के तेल लेकिज ट्रांसफार्मर तो दुरुस्त किया नहीं गया,ऊपर से एसडीओ जबरन अन्य मोहल्ला व गलियों का लोड बढ़ाने के लिए उनके ट्रांसफार्मर को हटाने और लोड बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने पर आमादा है,जबकि यहां के विद्युत उपभोक्ता इसके विरोध में हैं।
विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि अन्य मोहल्ला व गलियों में चिह्नित स्थान होने के बाबजूद वहां ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा,साथ में एक स्थान पर संचालित रखा ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया जा रहा।
उनके स्थान पर नया बढ़ा ट्रांसफार्मर रखने से उक्त स्थान पर विद्युत दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं,उक्त स्थान पर पूरे मोहल्ले के छोटे छोटे बच्चे टोली बनाकर प्रति दिन खेलते हैं। इस मुसीबत को उपभोक्ता किसी सूरत में जन्म नहीं लेने देंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दयाराम,निक्की,राजेश,
अतुल कुमार,अनुराग शुक्ला,देवेंद्री देवी, बेवो शुक्ला,मंजू प्रजापति, रेखा,निर्मला,सुनीता चौबे, जानवी,रेखा तिवारी,हिमांशु तिवारी,जितेंद्र कुमार,संदीप कुमार,नरेंद्र कुमार,नागेन्द्र सिंह आदि विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *