बकेवर, इटावा।। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश के तहत जिला खनन अधिकारी प्रदीप राज जनपद इटावा के कस्बा लखना में खनन की सूचना पर पहुंचे। रास्ते में एक ट्रैक्टर नीला रंग जो कि मिट्टी से भरा हुआ जा रहा था। खनन अधिकारी को आता देख ट्रैक्टर ड्राइवर भागने लगा। ट्रैक्टर के आगे गाड़ी लगा उसको रोका गया।खनन अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चालक से खनन की अनुमति संबंधी प्रपत्र मांगे।जिसको दिखाने में असमर्थ रहा।
एम चेक ऐप पर चेक करने के बाद ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सूचना दी गई। ट्रैक्टर चालक की निशानदेही पर खनन स्थल पर पहुंचे।वहां खनन अधिकारी को आता देख दो ट्रैक्टर और एक लोडर बीहड़ के रास्ते भागने में सफल हुए।जांच करने पर लगभग 7- 8 हजार घन मीटर मिट्टी का खनन तथा पर्यावरण को क्षति पहुंचाई गई पाया गया।पकड़े गए ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम दिनेश पुत्र फलसहाय निवासी मानपुरा थाना बकेवर बताया गया। अज्ञात ट्रैक्टर स्वामी एवं भूस्वामी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिला खनन अधिकारी प्रदीप राज द्वारा बताया गया है कि जनपद में खनन पर प्रभावी करवाही निरन्तर जारी रहेगी।