जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर नगर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से प्रशासन और पुलिस बल के सहयोग से यह अभियान हाईवे चौराहे से लेकर लुधपुरा तिराहे तक चलाया गया। इस दौरान सदर बाजार और नदी पुल होते हुए अभियान की टीम ने दुकानों के ऊपर लगे टिन शेड हटवाए और फुटपाथों को खाली कराया। अभियान के दौरान शांति कबाडिया का 21 हजार संतोष फड़िया का 11 हजार का बड़ा चालान व छोटे-छोटे दुकानदारों का चालन कर कुल 38 हजार रूपये के चालान किए गए।
नायब तहसीलदार नेहा सचान,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज के नेतृत्व में टीम ने रेलमंडी मार्ग के दोनों ओर के फुटपाथों को कब्जा मुक्त कराया। कुछ दुकानदारों द्वारा बाहर लगाए गए लोहे के जाल जब्त किए गए और अवैध निर्माण हटवाए गए। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,और दोबारा अतिक्रमण करने पर दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि नागरिकों को साफ-सुथरा और वातावरण मिल सके। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह मय फोर्स व कर अधीक्षक ए के शर्मा,अतिक्रमण अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव,नवनीत कुमार, सखी त्रिपाठी,लाल कुमार, विनय,सूरज सिंह सफाई नायक राम सिया सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।