भरथना,इटावा। भारत पाकिस्तान के मध्य हुए युद्ध के दौरान बीते दिनों पाकिस्तान में आतंकवादियों पर भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्यवाही के उपरान्त भारतीय सेना व वीरयोद्धा सैनिकों का मनोबल बढाने व प्रोत्साहित करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य के चलते बुधवार को भरथना नगर में भाजपा ने एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली।
यात्रा के दौरान देशभक्ति के जज्बे के साथ भारी संख्या में नगरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग अपने-अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रहित के गगनभेदी उद्घोषों के साथ सम्मिलित हुए। वहीं ध्वनि विस्तारंक यंत्रों पर गूंज रहे राष्ट्रगीतों ने समूचा नगर गुंजायमान कर दिया। तिरंगा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया। कई स्थानों पर लोगों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की।
भारतीय जनता पार्टी के भरथना प्रथम मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप उर्फ बण्टू गौर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया,पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर दोहरे,पूर्व विधायक केके राज,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,आयुष राज,डा.राम स्वरूप यादव, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय,अनूप जाटव सहित सैकडों भाजपा नेता अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में शामिल रहे। तिरंगा भरथना-बकेवर रोड के मुहल्ला राजागंज स्थित नायरा पैट्रोल पम्प से शुरु हुई। तदुपरान्त तिरंगा यात्रा मुहल्ला राजागंज,मोतीगंज, तिलक रोड,आजाद रोड, मंदिर दानसहाय, गिरधारीपुरा,सती मंदिर, मण्डी समिति रोड,पुराना भरथना होते हुए बालूगंज स्थित शहीद पार्क पर देर शाम आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान दीपकनाथ चौधरी बद्री,हरिओम दुबे, नेक्से पोरवाल,विपिन पोरवाल,जयदीप त्रिपाठी, त्रिलोकी पोरवाल,इमरान खान,अन्नू दीक्षित,प्रमोद गुप्ता,रामनरेश पोरवाल, मनोज गुप्ता,जमुना दास लखवानी,मंगल सिंह भदौरिया,सुशील पोरवाल, उमेश गुप्ता,मोना चौबे,प्रमोद गुप्ता सहित सैकडों पार्टी पदाधिकारियों व समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।