(डॉ.सुशील सम्राट)
इकदिल।मिशन शक्ति योजना 5.0 के तहत मंगलवार को के तहत यूपीएस ग्राम पंचायत बिरारी स्कूल की सातवी की छात्रा अनन्या एक दिन के लिए इकदिल थाना प्रभारी बनी। पीड़ितों की फरियाद सुनी और थाने का निरीक्षण करके पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह अनन्या अपने स्कूल की सहायक अध्यापक मिशन शक्ति ब्लॉक नोडल दीप्ति गुप्ता के साथ इकदिल थाने पहुंची जहां थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बतौर थाना प्रभारी एक दिन के लिए चार्ज दिलाया। अन्नया ने सबसे पहले थाना में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की। कार्यवाही का भरोसा दिलाया । इसके बाद थाना के ऑफिस मैस और सीसी टी एन एस में जाकर जानकारी ली । और आई हुई महिला फरियादी को मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत उन्हें सुरक्षा के बारे में अवगत कराया और बताया पुलिस आपके साथ हमेशा खड़ी है थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन कार्यक्रम के तहत आये हुये स्कूल के बच्चों को पेन देकर सम्मानित किया । और कस्वा के मोहल्ला कायस्थान गुलियात कुम्हरान महिला कांस्टेबल निर्मल सीमा एस आई बिंदाप्रसाद कॉन्स्टेबल सचिन बाजपेई के साथ महिला को नारी सुरक्षा के बारे जागरूप कराया और 1090 बारे जानकारी दी ।
सातवी की छात्रा बनी एक दिन के लिए बनाया थाना प्रभारी, किया थाना का मुआयना
