इटावा। आज पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सीओ सिटीरामगोपाल शर्मा,सी ओ ट्रैफिक आयुषी सिंह एवम् थाना प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा (बंसल गुट ) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र ने कहा शहर की पक्की सराय सड़क के बीचों बीच खड़े होने वाले दो पहिया वाहनों से जाम की समस्या बनी रहती है बीच में खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाये।
जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा साइबर अपराध के पीड़ित व्यापारियों की घटनाओं का शीघ्र प्रशासन खुलासा करे।
युवा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कुशवाहा ने कहा व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किये जायें।
बैठक में लालू वारसी, बसरेहर अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू, यामीन रिंकू चौधरी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।