इटावा। ऑनलाइन फ्रॉड और ट्रेडिंग के जरिए कई लोग पैसे अपना जीवन गाव चुकी है इसी के चलते इटावा जनपद में एक हैरत अंगेज घटना सामने आई है एक युवक द्वारा बैंक से कर्जा लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा लगा दिया गया जिसको हारने के बाद युवक ने होटल में कमरा किराए पर लेकर फांसी लगा ली।
जनपद इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक का शव होटल में लटका मिला है। युवक ने बैंक से बिजनेस के नाम पर कर्ज लिया था। इसके बाद उसने सारा पैसा ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगा दिया। शुरुआत में कुछ पैसे जीते। लेकिन इसके बाद वह हारने लगा। उसने 15 लाख रुपए गवां दिए। इससे परेशान होकर उसने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। घटना भरथना चौराहा स्थित क्षेत्र स्थित वीएस होटल की है। इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के रहने वाले श्याम सुंदर (30) पुत्र आशाराम निवासी इकदिल ने बैंक से बिजनेस के नाम पर लाखों रुपए का कर्ज लिया था। हाल ही में शेयर मार्केट आई गिरावट के बाद से लगातार नुकसान में जा रहा था। कल उसने शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के कोकपुराशाला क्षेत्र स्थित वीएस होटल में कमरा लिया था। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो होटल कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला। अंदर श्याम सुंदर का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला। होटल संचालक ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपनी परेशानी लिखी है। पुलिस ने बताया-सुसाइड नोट के मुताबिक, श्यामसुंदर काफी समय से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा था। जिसमें वह लाखों रुपए जीता भी है। लेकिन हाल ही में शेयर मार्केट में अधिक गिरावट होने के चलते करीब 15 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रेडिंग में हार चुका है, जो कि उसने बैंक से बिजनेस के नाम पर लाखों रुपए लोन ले रखा था। बैंक रिकवरी वाले लगातार उससे पैसा जमा करने के लिए दवाब बना रहे थे। जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।मृतक श्यामसुंदर का भाई विनोद कुमार ने बताया कि मेरा भाई शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह ईंट सप्लाई का काम करता था। कल आगरा जाने की कहकर घर से निकला था। लेकिन आज पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि उसका शव मिला है और उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला है। हालांकि सुसाइड नोट पुलिस ने अभी तक हम लोगों को नहीं दिया है। SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि श्याम सुंदर ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ी रकम गवां चुका था और उस पर भारी कर्ज भी था। जिसके चलते उसने आत्म हत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।