विजेंद्र तिमोरी
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा कन्नौज हाईवे पर शुक्रवार की सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में एक साथ एक ही मोहल्ले की पांच महिलाएं दो बच्चियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकलीं जिसमें सुबह साढ़े 5 बजे इटावा रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज के समीप इटावा से भरथना की ओर जा रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार एक ऑटो की जोरदार टक्कर से लखनऊ में तैनात दरोगा की पत्नी ललिता 45 वर्ष पत्नी एस आई राजेंद्र सिंह निवासी कृष्ण नगर की दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि चार अन्य महिलाओं में तीन महिलाएं रिया 40 वर्ष पत्नी जयवीर,पूनम 30 वर्ष पत्नी शैलेन्द्र व सीमा 35 वर्ष पत्नी अनिल गम्भीर रूप से घायल हो गईं,और चौथी महिला नीतू पत्नी जनवेद के अलावा दो बच्चियों कु.कविता पुत्री अशोक और कु.तन्नू पुत्री जनवेद निवासीगण कृष्णा नगर भरथना चोटिल होने से वाल वाल बच गईं।
घटना को आजम देकर चालक मौके पर ऑटो छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।
घटना स्थल पर चीख पुकार सुन राहगीर और आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए भरथना सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी चार घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिसपर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने दरोगा की पत्नी ललिता को मृत घोषित कर दिया।
ललिता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना स्थल से दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को पुलिस ने कब्जे में लेकर शव के पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
वहीं उक्त घटना के कुछ देर बाद 8 बजे इटावा कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम बंधारा के समीप बाइक सवार दूधिया रवि कुमार 40 वर्ष पुत्र नत्थूसिंह निवासी राजगंज भरथना में इटावा से भरथना को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और चालक मय कार के घटना स्थल से भाग जाने में सफल हो गया।
दुर्घटना के दौरान इटावा की तरफ से पीछे आ रही सरकारी एम्बुलेंस कर्मी सत्येंद्र और रामपाल ने सड़क पर घायल पड़े रवि को इलाज के लिए भरथना सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद रवि को गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।