जसवंतनगर,इटावा। समाजवादी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को सपा कार्यालय पर आयोजित हुयी। जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में नेताओं ने खासतौर पर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और वोट चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद छोड़कर पार्टी हित में काम करने की अपील की। कहा कि संगठन की मजबूती से ही पार्टी मजबूत होती है।
सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता देश हित और संविधान की रक्षा के लिए वचनबद्ध सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती प्रदान करें। पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती ही चुनाव में जीत की कुंजी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे वोट चोरी जैसी किसी भी स्थिति को रोकने के लिए सतर्क रहें।विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर ने कहा कि सपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है इसलिए सभी मिलजुल कर पार्टी को मजबूत करें। बैठक में कन्नौज सपा प्रभारी अनिल प्रताप सिंह,एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव,सपा जिला सचिव जितेंद्र यादव मोना,हाजी शमीम खा, राशिद सिद्दीकी,सुभाष गुप्ता,राजपाल यादव, मीडिया प्रभारी आलोक गांगलस,ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर यादव, दिनेश झा,गोपाल गुप्ता, अनवर सिंह जाटव, पिंकी यादव आदि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।अंत में सभी ने एक जुट होकर सपा को मजबूत करने का संकल्प लिया।
सपा बूथ स्तर तक मजबूती पर देगी ध्यान कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिया निर्णय
