भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मल्होसी में शिक्षक विनय पोरवाल के परिजनों में सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे उस समय कोहराम मच गया जब उनके बड़े बेटे अर्थव पोरवाल 13 बर्ष का शव घर के अन्दर फांसी के फंदे पर झूलता देखा।
घटना के दौरान मृतक बालक अर्थव का पिता अपने विद्यालय में ड्यूटी कर रहा था,जबकि कैंसर और पैरालाइसिस रोग से पीड़ित मां दूसरे कमरे में थीं।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
ग्रामीण सूत्रों की माने तो अर्थव पोरवाल बीते कुछ दिनों से मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम में कुछ रकम हार गया था,जिसकी जानकारी होने पर हफ्ता दस दिन पूर्व शिक्षक पिता विनय पोरवाल ने बेटे को डांटते हुए उससे मोबाइल फोन छीन लिया था। जिसके बाद से अर्थव कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहने लगा था। सोमवार की दोपहर अर्थव मौका पाकर घर के अन्दर फांसी के फंदे पर झूल गया। हालांकि परिजन कुछ गुंजाइश समझ कर उसे चिकित्सकों के पास लगे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
अर्थव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मोबाइल पर ऑनलाइन गेम में हारी रकम के कारण मौत को लगाया गले
