भरथना।सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल भरथना में आज, 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं को इस महत्वपूर्ण दिवस के बारे में जानकारी दी।
रोहन सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। यह प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को पूरे भारत में मनाया जाता है। उन्होंने स्मरण कराया कि वर्ष 1999 में इसी दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध का समापन हुआ था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था, जिसमें भारत को शानदार विजय प्राप्त हुई थी।
इस अवसर पर छात्रों को कारगिल युद्ध के वीर शहीदों के शौर्य और बलिदान के बारे में बताया गया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और उन्हें देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना था।
सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
