इटावा। पहलगाम की घटना से पूरा देश दुखी है जिसके चलते देशभर में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। तथा देश की सरकार पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैंसले ले रही है।
इटावा जनपद में जायंट्स ग्रुप पिलुआ महावीर के अध्यक्ष तिलक सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष सैलानियों की आत्मा शांति एवं श्रद्धांजलि प्रार्थना हेतु कैंडल मार्च निकाला गया । ग्रुप के अध्यक्ष तिलक सिंह कुशवाहा की अगुवाई में मैनपुरी फाटक से आईटीआई चौराहे तक सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में कैंडल जलाकर पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही भारत सरकार से यह मांग की , कि इस प्रकार की आतंकी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दें।ताकि शहीद हुए निर्दोष लोगों को इंसाफ मिल सके ।
इस दौरान ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष विशुन सिंह एवं डॉ समसुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान ने हम हिंदुस्तानियों पर वार किया है इसकी सजा भारत सरकार उन्हें जरूर दें। इस अवसर पर सुरेंद्र बाबू सविता, प्रभात शाक्य ,हरिओम शिवहरे,डॉक्टर पंकज कुमार ,आस्था कुशवाहा आदि लोग कैंडल मार्च में सम्मिलित हुए।