इटावा। कानपुर की एंटी करप्शन टीम ने इटावा के विकास भवन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अधिकारी की पहचान वफ्फ निरीक्षक राम सुमेर के रूप में हुई है। एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय में छापा मारकर राम सुमेर को उस समय पकड़ा, जब वह कथित तौर पर किसी काम के बदले रिश्वत ले रहा था।
गिरफ्तारी के बाद, एंटी करप्शन की टीम आरोपी वफ्फ निरीक्षक राम सुमेर को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची, जहां टीम द्वारा आवश्यक कानूनी एवं कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद से विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
