9 सितंबर से लापता बालक, परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव, अपहरण के बाद हत्या की आशंका

इटावा। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नई मंडी इलाके के शकुंतला नगर से 9 सितंबर से गायब 14 वर्षीय बालक हर्ष के परिजनों ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय का घेराव किया। पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ परिजनों ने आरोप लगाया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते उन्हें बालक के अपहरण और हत्या की आशंका।

पीड़ित पिता संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र के गुम होने के संबंध में दिनांक 09/09/2025 को थाना फ्रेण्ड्स कॉलोनी में एफआईआर दर्ज करवाई थी।शिकायत पत्र में पिता संजीव कुमार ने स्पष्ट रूप से अभिषेक और रितिक पुत्रगण विनोद कुमार निवासी शकुंतला नगर, नई मण्डी को नामजद किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभियुक्तों की न तो गिरफ्तारी की गई है और न ही उनके कब्जे से उनके पुत्र हर्ष को बरामद किया गया है।

​परिजनों को आशंका है कि अभियुक्तगणों ने हर्ष की हत्या करके शव को कहीं छिपा दिया है। पिता संजीव कुमार का कहना है कि अभियुक्तों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम घूम रहे हैं, तथा आए दिन प्रार्थी को “तुझे भी मार देंगे” कहकर धमकी देते हैं।

​संजीव कुमार ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह इस घटना के संबंध में कई बार एसएसपी कार्यालय और थाना फ्रेण्ड्स कॉलोनी गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है और न ही उनके पुत्र हर्ष का कोई पता चला है। परिजनों ने एसएसपी से तुरंत हस्तक्षेप करने, नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने और बालक की बरामदगी/मामले की गहन जांच करने की गुहार लगाई।

परिजनो के साथ बड़ी संख्या में प्रधान एसएसपी इटावा से मिलने पहुंचे थे लेकिन उनके किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण धरने पर बैठ गए थे लेकिन जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी फ्रेंड्स कॉलोनी अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जल्द ही आपके पुत्र को बरामद किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।जिसके बाद परिजन शांत होकर वापस चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *