अंजुमन ए हुसैनिया कमेटी की एजुकेशनल कैरियर काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ संपन्न

इटावा – शहर में इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में अंजुमन हुसैनिया कमेटी की और से एजुकेशनल कैरियर काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन सम्पन्न हुआ!कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में डा. सैयद मो. फजलुल्लाह चिश्ती (फाउंडर व डायरेक्टर फला रिसर्च फाउंडेशन दिल्ली,) समीर सिद्दीकी (एलिफ़ एकेडमी दिल्ली), डा. मो. मोहिबुल हक प्रोफेसर एएमयू अलीगढ़,) मो. अजमल अब्बासी दिल्ली, सैयद जैनुल आबेदीन लखनऊ, मो. आसिम ने अपने अनुभव को छात्र छात्राओं से साझा किए।

बच्चो से बात करते हुए डॉक्टर समीर सिद्दीकी ने कहां कि इटावा की इस्लामिया इंटर कॉलेज की धरती पर आकर बड़ी खुशी हो रही है क्योंकि जिस तरह 19वीं सदी में यहां भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन जैसे बड़ी हस्तियां इस कॉलेज में पढ़ी है और जो उस समय के लोगों की शिक्षा को बढ़ावा देने की सोच थी उसके चलते यहां आकर बड़ी खुशी महसूस हो रही है! उन्होंने खासतौर पर अभिभावकों से ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और ऐसा माहौल पैदा करना चाहिए कि जिससे बच्चे अच्छी तरह शिक्षित हो सके! इटावा जैसी जगह में इस तरह के एजुकेशन कॉन्फ्रेंस करने को लेकर आए हुए विद्वानों ने अंजुमन हुसैनिया कमेटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की शिक्षा को लेकर जिस तरह प्रोग्राम किया है वह काबिले तारीफ है।

वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मोहिबुल हक ने कहा कि बच्चो के सामने केवल यू पी एस सी ही कैरियर नहीं है आपको एक पॉलिटिकल बाउंड्री में ही कैद नहीं किया जा सकता आपको यूनाइटेड नेशन्स की जॉब्स के लिए तैयार रहना चाहिए उसके बारे में भी सोचना चाहिए!

कैरियर काउंसलिंग का क्रम में शहर भर के एक हजार से ज्यादा बच्चों ने शिरकत की!

इटावा में बच्चो के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाली कैरियर काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस में दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के साथ ही प्रदेश भर से कई प्रोफेसर, एजुकेशनलिस्ट (शिक्षा शास्त्री) इटावा के छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन के लिए आएं हुए थे

प्रोग्राम दो सेशन में हुआ पहला सेशन 10 बजे से 2 बजे तक हुआ जिसमें आए हुए मेहमानों ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच से कार्यक्रम में मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ाया और दूसरा सेशन इसके बाद शाम चार बजे तक हुआ जिसमें कार्यक्रम में मौजूद बच्चों की करियर को लेकर काउंसलिंग की गई!

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों में हाजी वसीम, हाजी दिलशाद, हाजी इलियास राइन, हाजी सकलैन, असरार अहमद, मो. शुऐब रूमी, मौजुद्दीन, खुर्शीद अहमद, कासिम फारूकी, साबिर राइन, शकील आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *