केंद्रीय कर्मचारी पेंशनर्स सेमिनार सम्पन्न, 10 अक्टूबर को दिल्ली में होगी विशाल रैली 

लखनऊ। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सम्मेलन चीफपोस्टमास्टर जनरल ऑफिस लखनऊ के प्रांगण में सैकड़ों सेवानिवृत कर्मचारी साथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन कामरेड वीरेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव कामरेड के, राघवेंद्रन ,का. हरि किशोर तिवारी, का.शिवबरनसिंहयादव ,का.आर पी सिंह, का.के आर यादव,का.अजय त्रिवेदी आदि ने संबोधित किया।

जनवरी में फौरी तौर पर चुनावी मुद्दे की तरह घोषित 8 वें वेतन आयोग को 8 माह होने केबाद तत्काल घोषित करने और वैलिडेशन ऑफ सी सी एस पेंशन नियम 2025 की वापसी को अभी तक उच्च स्तर की संगठन और अधिकारियों के बीच हुई वार्ताओं के क्रम में स्पष्ट पत्र जारी किये जाने पर चर्चा और एक मत से सभी ने हाथ उठा कर विरोध स्वरूप आंदोलनात्मक, ध्यानाकर्षण कार्यक्रम काने हेतु संकल्प लिया तथा 10 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में पूरे देश के कार्मिकों की रैली का भी आवाहन किया गया।


महासचिव कामरेड के. राघवेंद्रन ने बताया कि भारत सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के मुद्दे पर गंभीर नहीं है जहां आठवां वेतन आयोग का गठन नहीं कर रही है वहीं पेंशनर्स को भी महंगाई राहत से अलग करने की कोशिश में हैं जिसे हम लोग किसी भी प्रकार से सफल नहीं होने देंगे उन्होंने ऑल इंडिया लेबल पर आंदोलन चलाने पर बल दिया।

हरीकिशोर तिवारी ने उत्तर प्रदेश में केंद्रीय कर्मचारीसंगठन व पेंशनर्स संगठनों के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से विरोध करेंगेकेंद्रिय कर्मचारियों के संगठनों के साथ मिलकर पूर्व की भांति अपनी जायज मांग को पूरा कराएंगे

कॉ. के आर यादव कॉम आर पी सिंह कॉम शिवबरन सिंह ने भी आठवीं वेतन आयोग के विधिवत गठन कराकर कर्मचारियों को लाभ दिलाने महंगाई राहत पूर्व की तरह जारी रखना तथा पेंशन के राशिकरण को पंद्रह वर्ष से कम कर ग्यारह वर्ष करने आदि पर केंद्र ब राज्य एक साथ मिलकर काम करेंगे l
नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन को और मजबूत करने पर बल दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *