इटावा। इटावा शहर के पक्का तालाब रोड, निकट चाणक्य होटल पर स्थित मो. स्माइल उर्फ सलमान के नए प्रतिष्ठान ‘एम.एम. चाप शॉप’ का भव्य शुभारंभ शहर के लोकप्रिय समाजसेवी राजू गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर, प्रतिष्ठान स्वामी मो. स्माइल उर्फ सलमान ने राजू गुप्ता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

शुभारंभ के बाद, समाजसेवी राजू गुप्ता ने मोहम्मद इस्माइल उर्फ सलमान को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस प्रतिष्ठान की सराहना करते हुए कहा कि ‘एम.एम. चाप शॉप’ न केवल लोगों को बेहतरीन स्वाद प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। राजू गुप्ता ने आगे कहा कि यह चाप शॉप दिल्ली सहित कई प्रदेशों में अपनी फ्रैंचाइजी दे रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है और यह पहल निश्चित रूप से स्थानीय अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी में सहायक होगी।

इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें करणी सेना जिलाध्यक्ष धृतेंद्र प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित, कामिल क़ुरैशी, अदनान क़ुरैशी, राहुल गुप्ता, ऋषभ राठी, शुभम दुबे, मो. इस्माइल सलमान, मिंकू और पुष्कल दत्त दुबे सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
